दास बन भक्तों के संकट हरते हैं राम भक्त हनुमान

100 वर्ष प्राचीन मंदिर में दास बन भक्तों के संकट हरते हैं राम भक्त हनुमान 

इंदौर ( अमन मिश्रा ) । माँ अहिल्या की पावन नगरी प्राचीन काल से ही शहर अध्यात्म, धर्म व संस्कृति के लिए जानी जाती हैं । यहाँ के प्रचीन मंदिरों का वर्णन पुराने धार्मिक ग्रन्थों व इसिहास में भी देखा गया हैं । शहर का पश्चिम ( मध्य ) क्षेत्र कई प्रचीन बगीचियों के नाम से शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अनेकों धार्मिक स्थानों में जाना जाता हैं । सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम क्षेत्र एक घना जंगल व कम आबादी वाला क्षेत्र माना जाता था उस समय यहाँ मुख्य रूप से वीर बगीची, दास बगीची व गंगा बगीची ही स्थापित थी । इन सिद्ध मंदिरों में से एक हैं दास बगीची जो कि लगभग 100 - 125 वर्ष पुराना मंदिर हैं । इस सिद्ध मंदिर की खासियत यह हैं यहाँ स्वयं राम भक्त हनुमान जी दास बन भक्तों के संकट हरते हैं व सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं । 

मंदिर कर मुख्य पुजारी देवेंद्र तिवारी जी के अनुसार हनुमान जी को प्रतिदिन 2 बार चोला चढ़ाया जाता हैं जिसमें प्रातः 5 बजे व पुनः 12 बजे चोला चढ़ाया जाता हैं । इसी के साथ जब से इस मंदिर का निर्माण हुआ हैं तब से इस मंदिर की पूजा - अर्चना ब्रह्मचारी पुजारी द्वारा ही की जाती हैं ।  

जय जय सियाराम ट्रस्ट द्वारा मंदिर प्रांगण में विभिन्न स्थानों से आए विद्यर्थियों के लिए विद्यापीठ का संचालन किया जाता हैं जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन, आवास, व शिक्षा की व्यवस्था की गई हैं । 

भक्तों की रोग, बाधा निवारण हेतु दिया जाता हैं हनुमान जी के अभिषेक का जल व धागा

मुख्य पुजारी देवेंद्र तिवारी जी द्वारा बताया गया हनुमान जी रोगों का नाश करने वाले भगवान हैं इसलिए यहाँ जो भी भक्त रोगों से पीड़ित रहता हैं उन्हें प्रति मंगलवार व शनिवार को हनुमान जी के अभिषेक का जल व धागा दिया जाता हैं । बाबा साहेब की तपोस्थली श्री दास हनुमान बगीची जो कि प्रचीन मंदिरों में माना जाता हैं । मंदिर प्रांगण घने जंगल मे हुआ करता था, उसी दौरान इस स्थान पर जय जय सियाराम बाबा द्वारा कई वर्षों तक तपस्या की गईं । उसी दौरान बाबा साहेब की दास बन तपस्या करने से प्रसन्न हो कर स्वंय हनुमान जी ने उन्हें दर्शन प्रदान किए जब से इस मंदिर का नाम दास बगीची के नाम से प्रसिद्ध हुआ । 

श्री गुरुदास भक्त मंडल द्वारा 20 वर्षों से निरंतर अन्न क्षेत्र संचालित किया जा रहा हैं ।

दास बगीची भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा बताया गया मंदिर प्रांगण में मंडल के सदस्यों द्वारा 20 वर्षों से निरंतर निःशुक्ल अन्न क्षेत्र संचालित किया जा रहा हैं । जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों से आने वाले असहाय व गरीबों को प्रतिदिन भोजन करवाया जाता हैं । अन्न क्षेत्र में परम पूज्य महावीर दास बाबा की आरती के पश्चात 12 से 2 तक गरीबों व असहाय को भोजन उपलब्ध करवाया जाता हैं । अन्न क्षेत्र में गुरु महावीर दास बाबा के स्थान पर 24 घन्टे निरंतर राम धुन की ध्वनि भक्तों में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं ।